About Us

लेख को शेयर करें

नमस्‍कार दोस्‍तो, 

आपका कथा स्‍टार (Katha Star) में स्‍वागत है। इस वेबसाइट के माध्‍यम से आपको आध्‍यात्‍म, सनातन धर्म, स्‍वास्‍थ्‍य, जीवनी, गुरू दर्शन, मंदिर दर्शन, प्रेरक कहानियों के साथ-साथ देश के चर्चित विषयों आदि की जानकारी पढने को मिलेगी।

जिससे आप अपने ज्ञान को बढा सकते है, और  कथा स्‍टार पर लिखे गये लेखों को पढकर अपने जीवन में सकारात्‍मक बदलाव ला सकते है। 


कथा स्‍टार (Katha Star) वेबसाइट की शुरूआत करने का कारण

किसी कार्य को शुरू करने के वैसे तो कई कारण होते हैंं, लेकिन कथा स्‍टार (Katha Star)

वेबसाइट को शुरू करने के मुख्‍यत दो कारण है। जिनमें पहला तो यह है कि आप सभी तक ऐसी जानकारी पहुचाई जाय जो आपके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लायें।

और दूसरा कारण यह है कि जब मै इंटरनेट पर में आध्‍यात्‍म से सम्‍बन्धित कोई भी जानकारी खोजता हूं तो मुझे कई बार अधूरी या फिर गलत जानकारी मिलती है।

जिससे मेरा समय बर्बाद हो जाता है, इन्‍ही सब बातों को देखते हुये मुझे लगा कि मेरे जैसे कई और मित्रों को इन्‍ही सब कठिनाइयों का सामना करना पडता होगा।

इन सब बातों को ध्‍यान में रखते हुये मैने अपनी टीम के साथ कथा स्‍टार (Katha Star) की शुरूआत की है। जिसे आप सभी का बहुत सर्पोट मिल रहा है।

वैसे मै इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि कोई भी वेबसाइट अपने लेख की शुद्धता पर 100% का दावा नहीं कर सकती है,

लेकिन कथा स्‍टार(Katha Star) का यह प्रयास रहता है कि लेख के माध्‍यम से जो भी जानकारी आप तक पहुचाई जाये वह लगभग-लगभग सही हो।



इसलिये कथा स्‍टार (Katha Star) टीम किसी भी विषय में लेख लिखने से पहले उस विषय की विश्‍वसनीय जानकारी जुटाती है ताकि आपका बहुमूल्‍य समय गलत जानकारियों में बर्बाद ना हो जाय।  

कथा स्‍टार (Katha Star.com) टीम का प्रयास यह है कि आने वाले दिनों में आप सभी के प्‍यार और सर्पोट के दम पर इस वेबसाइट को एक अच्‍छे पायदान में ले जाना ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक सही जानकारी पहुचाई जा सके।

इसलिये कथा स्‍टार(Katha Star) की टीम अपने कार्य में प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया जोडने का प्रयास कर रही है।

अगर आप कथा स्‍टार(Katha Star) वेबसाइट के प्रयास से खुश है तो आप कथा स्‍टार(Katha Star) को सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लेटफॉर्म  पर भी ज्‍वाइन कर सकते है। जहां पर आपको कुछ ना कुछ नया और अच्‍छा सीखने को मिलेगा।

कथा स्‍टार(Katha Star) आपके लिये इंस्‍टाग्राम पर प्रतिदिन एक नई मोटीवेशनल quotes उपलब्‍ध कराती है। जिसे आप पढ कर अपने जीवन में अच्‍छा बदलाव ला सकते है। इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पेज से जुडने के लिये फोटो पर क्लिक करें –

Katha Star

हम समय-समय पर आपको कथा स्‍टार(Katha Star) में होने वाले बदलाव के बारे में अवगत कराते रहेंगें। और कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से आपका मार्गदर्शन भी लेते रहेगें।

katha starइसलिये आप कथा स्‍टार(Katha Star) में क्‍या पढना चाहते है? और क्‍या सुधार चाहते है? हमें कमेंट करके जरूर बतायें। ताकि आपके द्वारा दिये गये अमूल्‍य सुझाव से हम अपनी कमियां दूर कर सकें।

इस प्रकार अब आप कथा स्‍टार(Katha Star) से लगभग-लगभग परिचित हो गयें होगें। आपने  Katha Star About Us जाननें के लिये इस लेख को अंत तक पढा इसके लिये आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद।  

Email Id  kathastarofficial@gmail.com


लेख को शेयर करें