Sachet Parampara Biography in Hindi | सचेत परंपरा का जीवन परिचय

लेख को शेयर करें

Sachet Parampara Biography इस समय इंटरनेट पर शिव तांडव का एक video वायरल हो रहा है। जिसको लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।

इसके साथ फिल्‍म कबीर सिंह का सुपरहिट गाना ‘बेखयाली’ तो आपने सुना ही होगा, इस गाने को कंपोज किया है, म्‍यूजिक कंपोजर्स सचेत-परंपरा की जोड़ी ने।

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

उस वीडियो में दिखने वाली जोडी  Sachet Parampara की है। इसलिये कथा स्‍टार वेबसाइट का यह कार्य है कि जो भी फेसम व्‍यक्ति है उसके जीवन से सम्‍बन्धित जानकारी अपने पाठको तक पहुचाये ।

इसलिये आज इस लेख में आपको इन दोनो की जोडी से हर वह प्रश्‍न का उत्‍तर पढने को मिलेगा जिसे आप जानना चाहते है तो आइये सबसे पहले जानते है कि –

आखिर कौन है सचेत-परंपरा?

सचेत का पूरा नाम सचेत टंडन Sachet Tondon है और परंपरा का पूरा नाम परंपरा ठाकुर parampara Thakur है।

आपमें से बहुत से लोगों ने इन्‍हें यूट्यूब पर Short Videos में देखा होगा और उनकी Short Videos देखकर आपके मन में भी आया होगा यह प्‍यारा सा सुंदर कपल कौन हैं,

इनका नाम क्‍या है, ये क्‍या करते हैं, वगैरह-वगैरह।

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

जो लोग इन्‍हें नहीं जानते, उनमें से बहुत से लोगों को ये लगता होगा कि ये दोनों Short Videos Creators हैं,

पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये professional Music Composer, Singer और Music Director हैं।

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर बॉली‍बुड की पहली मेल-फीमेल म्‍यूजिक कंपोजर जोड़ी हैं।

जो अपने यूनिक म्‍यूजिक से YouTube और Bollywood में काफी वाहबाही बटोर रही है।

कबीर सिंह का ही ‘मेरे सोणया’ गाना भी इसी जोड़ी ने कंपोज किया है। ये अपने शार्ट वीडियो और रील्‍स से हाल ही में काफी ज्‍यादा पापुलर हो गये हैं।

तो आइये पहले बात करते हैं parampara Thakur के बारे में।

परंपरा ठाकुर कौन हैं | Who is Parampara Thakur

परंपरा ठाकुर एक professional Music Composer, Singer और Music Director हैं।

परंपरा ठाकुर की जन्‍म तिथि | Parampara Thakur Date of Birth:-

परंपरा ठाकुर का जन्‍म 28 फरवरी 1992 को दिल्‍ली के नोयडा शहर में एक ठाकुर परिवार में हुआ था।

परंपरा ठाकुर की उम्र | Parampara Tondon Age:-

परंपरा टंडन की वर्तमान में उम्र 29 साल है।

परंपरा ठाकुर की शिक्षा | Parampara qualification

चूंकि आप जान चु‍के हैं कि परंपरा ठाकुर का जन्‍म दिल्‍ली में हुआ था इसलिए उनकी प्रारंभिक स्‍कूली शिक्षा भी दिल्‍ली में हुयी, जहॉ तक उन्‍होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की।

स्‍कूल के बाद परंपरा टंडन ने दिल्‍ली के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजूऐशन कंपलीट किया।

परंपरा का परिवार |Parampara Tondon Family

परंपरा ठाकुर के माता-पिता भी संगीत से जुड़े हुये व्‍यक्ति हैं इसलिए वे भी अपने समय में सिंगिंग किया करते थे।

परंपरा के पिताजी ने 1991 में नोयडा में एक म्‍यूजिक इंस्‍टीट्यूट खोला था। जो कि नोयडा का पहला Music Institute था। जिसमें बहुत सारे बच्‍चे संगीत सीखने आया करते थे।

परंपरा की संगीत यात्रा | Parampara Thakur Music Journey

परंपरा के घर में हमेशा से ही संगीत का माहौल रहा है, इसलिए उनको संगीत सीखने में ज्‍यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पडा।

वे बचपन से ही बहुत ही तेज दिमाग की थी इसलिए वे अपना स्‍कूल का वर्क समय से पहले ही कर लिया करती थी और बचे हुये समय में म्‍यूजिक सीखा करती थी।

उनके माता-पिता चाहते थे कि उनकी बच्‍ची पढ़ाई के साथ-साथ संगीत भी सीखे इसलिए मात्र 03 साल की उम्र में ही परंपरा ठाकुर ने गाना गाना सीख लिया था।

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

संगीत सीखने के लिए वे अपने पापा के Music Institute में ही ट्रेनिंग लिया करती थी।

उन्‍होंने बचपन में ही सोच लिया था कि वे बड़े होकर सिंगर बनेगी, लेकिन उनके माता-पिता का कहना था कि पहले उन्‍हें अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहिए।

इसलिए परंपरा ने अपनी ग्रेजुऐशन की पढ़ाई तक संगीत को ज्‍यादा समय न देकर केवल अपनी पढ़ाई पर ही फोकस किया।

और ग्रेजुऐशन कंपलीट होने के बाद वे पूरी तरह से Music Line में आ गयी।

वर्ष 2015 में परंपरा ठाकुर ने एक टीवी रियालिटी शो The Voice India में अपने जीवन का पहला ऑडिशन दिया, उस समय वे 23 साल की थी।  

शो के जजिस को उनकी आवाज इतनी पसंद आयी कि वे अपने पहले ऑडिशन में ही पास हो गयी और उन्‍हें शो के लिए सिलेक्‍ट कर लिया गया,

और अपनी टीम में शामिल करने के लिए जजिस के बीच में होड़ मच गयी।

जब परंपरा ठाकुर से पूछा गया कि वे किसकी टीम में जाना चा‍हती हैं तो उन्‍होंने मीका सिंह की टीम को चुना।

खैर, परंपरा ठाकुर वह शो तो नहीं जीत पायी, पर अपनी आवाज से सबका दिल जीत लेने में जरूर सफल हुयी।

परंपरा ठाकुर उस शो की Top 4 Consistant में रहीं।  अब बात करते हैं Sachet Tondon जो कि परंपरा के पति के बारे में।

सचेत टंडन कौन हैं | Who is Sachet Tondon

सचेत टंडन भी एक professional Music Composer, Singer और Music Director हैं तथा एक फेमस YouTuber भी हैं।

सचेत टंडन की जन्‍म तिथि | Sachet Tondon Date of Birth

सचेत टंडन का जन्‍म 17 अगस्‍त 1989 को उत्‍तर प्रदेश के लखनउ शहर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

सचेत की उम्र | Sachet Tondon Age

सचेत टंडन इस समय 32 साल के हैं।

सचेत टंडन की शिक्षा | Sachet qualification

सचेत टंडन का जन्‍म लखनउ में हुआ था इसलिए उनकी Schooling भी लखनउ के सेंट फीडेल्‍स कॉलेज से हुयी।

सचेत टंडन ने अपनी ग्रेजुऐशन लखनउ यूनिवर्सिटी से की।

सचेत टंडन का परिवार | Sachet Tondon Family:-

सचेत टंडन के परिवार में कभी संगीत का माहौल नहीं रहा है, क्‍योंकि इनके परिवार में कोई भी संगीत से दूर-दूर तक परिचित नहीं था,

पर इन्‍हें बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था।

इनके माता-पिता ने संगीत में रुचि न होने के बाद भी सचेत को कभी संगीत से दूर नहीं किया, बल्कि उनका खूब सपोर्ट किया।

सचेत की संगीत यात्रा | Sachet Tondon Musical Journey:-

सचेत को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था और वे मन ही मन यह ठान चुके थे कि बड़े होकर वे सिंगर बनेंगे।

इसलिए सचेत, स्‍कूल के समय से ही गाना सीखने लगे थे, उनकी संगीत में बहुत ही ज्‍यादा रुचि थी इसलिए उन्‍हें संगीत सीखने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगा।

स्‍कूल खत्‍म करने के बाद जब सचेत कॉलेज में पहुंचे तो उन्‍होंने अपने कॉलेज का बैंड ज्‍वाइन कर लिया और कॉलेज के फंक्‍शन में गाया करते थे।

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

उन्‍होंने कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही ऑडिशन देना शुरु कर दिया था, पर उनको कहीं भी सफलता नहीं मिल रही थी,

वे हर बार किसी न किसी कारण से रिजेक्‍ट हो जाया करते थे, जिससे वे काफी निराश और हताश हो गये थे।

The Voice India शो में जाने से पहले कई ऑडिशन में रिजेक्‍ट होने के बाद उन्‍होंने सोचा कि यह मेरा लास्‍ट ऑडिशन है,

यदि इसमें भी फेल हो गया तो इसके बाद गाना गाना छोड दूंगा, हो सकता है कि शायद मेरी किस्‍मत में सिंगर बनना न लिखा हो।

पर एक बार अंतिम कोशिश कर लेता हॅू, ऐसा सोचकर सचेत टंडन ने The Voice India शो में ऑडिशन दिया और भगवान की कृपा से और उनकी कड़ी मेहनत के कारण जजिस ने उन्‍हें सिलेक्‍ट कर लिया।

यह वही शो था, जिसमें परंपरा ठाकुर भी सिलेक्‍ट हो गयी थी, यहीं से दोनों का आपसी परिचय हुआ था।

सिलेक्‍ट होने के बाद सचेत टंडन ने हिमेश रेसमिया की टीम को चुना और शो के Second Runnerup रहे।

सचेत परंपरा को प्‍यार कैसे हुआ | Sachet-Parampara Love Story:-

The Voice India show के टॉप 04 में जब ये दोनों पहुंचे, तब सचेत किसी से बात भी नहीं किया करते थे।

उसी दौरान एक दिन की बात है परंपरा ने सोचा कि सचेत को उनके सिलेक्‍शन पर शुभकामनायें देना चाहिए,

तो उन्‍होंने सचेत से मिलकर उनको विश किया, पर सचेत बताते हैं कि उस समय उनके दिमाग में कुछ और चल रहा था

इसलिए उन्‍होंने परंपरा के साथ बड़ी ही अशिष्‍टता से बात की, जिससे परंपरा को बहुत बुरा लगा और वे रोने लगी।

यह देखकर सचेत को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्‍होंने परंपरा को चुप कराया और अपने व्‍यवहार के लिए माफी भी मांगी।

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

 

उस दिन के बाद सचेत और परंपरा की कभी बात नहीं हुयी।

शो खत्‍म हो गया, सब अपने-अपने घर वापस चले गये।

शो खत्‍म होने के लगभग 06 महीने बाद मीका सिंह ने एक पार्टी रखी, जिसमें सचेत तथा परंपरा दोनों आये हुये थे, जहॉ दोनों की नार्मली बातचीत हुयी और दोनों अपने-अपने काम में व्‍यस्‍त हो गये।

कुछ दिन बाद दोनों ने आपस में बातचीत करके प्‍लान बनाया कि उन्‍हें साथ मिलकर कवर सॉग, एलबम सॉग वगैरह बनाना चाहिए,

इसके लिए दोनों मुंबई आ गये और कवर सांग के लिए दोनों मिलकर मेहनत करने लगे।

लगभग एक साल बाद इस जोड़ी को ‘टायॅलेट एक प्रेमकथा’ में गाना गाने का मौका मिला,

जिसमें इनके काम को सभी ने बहुत पसंद किया और इनकी जोड़ी म्‍यूजिक कम्‍पोजर एवं सिंगर के रूप में खबरों मे आने लगी।

जिसका परिणाम यह हुआ कि इसके बाद इस जोडी को ‘यमला पगला दीवाना-2’ में गाने का मौका मिला,

उसके बाद बत्‍ती गुल मीटर चालू, पल पल दिल के पास में गाने का मौका मिला।

लेकिन वर्ष 2019 इन दोनों के लिए बहुत ही लकी साबित हुआ, क्‍योंकि इस साल इन्‍होंने कबीर सिंह फिल्‍म्‍ का ‘बेख्‍याली’ सोंग गाया, जो बहुत ही ज्‍यादा सुपर डुपर हिट हुआ।

सचेत बताते हैं कि उनकी और परंपरा की Tuning बहुत ही अच्‍छी है, उन्‍हें परंपरा से हर बात शेयर करने की जरूरत नहीं होती है, परंपरा उनकी बात को बिना कहे ही समझ लेती हैं।

इसलिए इन दोनों से सोचा कि हमारा प्रोफेशन एक है और हमारे थिंकिंग भी सेम है, इसलिए इन्‍हें आपस में जुड़ने में कोई समस्‍या नहीं हुयी।

सचेत परंपरा की शादी | Sachet-Parampara marriage

सचेत और परंपरा ने मुंबई में एक साथ लगभग 5 साल काम किया। साथ में काम करते-करते इस जोड़ी ने एक साथ जीने का कब फैसला ले लिया,

सचेत परंपरा का जीवन परिचय

ये इन्‍हें खुद भी नहीं पता और 27 नंवबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली।

परंपरा सचेत के गाने | Sachet-Parampara song

  • टॉयलेट एक प्रेम कथा- सुबह की ट्रेन और हंस मत पगली (सेड वर्जन)
  • भूमि
  • यमला पगला दीवाना-2
  • बत्‍ती गुल मीटर चालू
  • पल पल दिल के पास
  • मुकाबला
  • पति पत्‍नी और वो- दिलबरा
  • कबीर सिंह- बेख्‍याली और मेरे सोणया। जिसके लिए इस जोड़ी को नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिला है।
  • छोड देंगे (एलबम)- जिसमें नूरा फतेही से डांस किया है, यह गाना यूट्यूब पर सुपर डुपर हिट हुआ है।

Sachet-Parampara Social Media Plateform

सचेत का Instagram पर Sachettandonofficial के नाम से अकाउण्‍ट है, जिसमें 1.2M Followers हैं।

परंपरा का Instagram पर Paramparatandonofficial के नाम से अकाउण्‍ट है, जिसमें 1.1M Followers हैं।

इस सुंदर जोड़ी का Instagram पर एक और Account है, जिसका नाम

Sachetparamparaofficial है, जिसमें 900K Followers हैं।

इनका एक YouTube चैनल भी है, जिसका नाम Sachet Parampara है, जिसमें 1.45M Subscribers हैं।


Oues-Is Parampara Thakur Bengali?

Ans-No


चलतेचलते:-

यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कॉमेंट करके बताना न भूलें। हम आपके कॉमेंट का इंतजार करते हैं।

मुझे आशा है कि आपको Chitra Vichitra Biography की लगभग सभी जानकारियॉ मिल चुकी होगी। फिर भी अगर आपके पास कोई जानकारी है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बतायें।

Sachet Parampara Biography लेख पढ़ने के लिए धन्‍यवाद।

लेख को शेयर करें

3 thoughts on “Sachet Parampara Biography in Hindi | सचेत परंपरा का जीवन परिचय”

Leave a Comment