Best Ayurvedic Powder for hair growth Hindi | बालों के लिए आयुर्वेदिक उपाय

लेख को शेयर करें

दोस्‍तो आज इस लेख में हम आपको Best Ayurvedic powder for hair growth के बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई ऐसे लेख मिल जायेंगे जिसमें बालो को स्वस्थ रखने के उपाय बताये जाते है। 


लेकिन इंटरनेट पर दी गयी जानकारी ज्‍यादातर किसी ना किसी की कॉपी होती है, या फिर किसी के द्वारा सुनी गयी होती है।

इसलिये उसको अप्‍लाई करने के बाद भी परिणाम ज्‍यादा कुछ खास नही होता है। और कभी-कभी तो उसके साइड इफेक्‍ट भी हो जाते है।

Best Ayurvedic Powder for hair growth

इसलिये आज हम आपको एक ऐसे powder for hair growth के बारे में बताने जा रहे है। जिसे कई लोगो ने अपने सिर के बालों को स्‍वस्‍थ्‍य करने के लिये अजमाया है।

और उसका नतीजा बहुत ही अच्‍छा रहा है। इसलिये मुझे आशा है कि इस लेख में बाताई गयी विधि के अनुसार से पाउडर को अपने बालों में इस्‍तेमाल करेगें तो आपको जरूर फायदा होगा

जानकारी की शुरूआत हम बालों पर लिखी गयी एक शायरी के साथ करेगें ताकि आप समझ पाये कि हमारे शरीर में बालो का क्‍या महत्‍व है-     


हम बाल है
सबसे बड़े भौकाल है,
खोपड़ी की खाल है,
भेजे की ढाल है,
मिल गये तो कमाल है,
नहीं मिले तो
जिन्दगी भर का मलाल है.
हम बाल है.

कम उम्र में बाल झड़ने के कारण | What reason for hair fall in hindi

इस पोस्ट मे क्या है देखो

दोस्‍तो सबसे पहले तो यह जान लेना चाहिये कि आखिर बालों की समस्‍या क्‍यों होती है?

देखियें जहां तक मैने अनुभव किया है कि ज्‍यादातर बालो की समस्‍या का मुख्‍य कारण है, दैनिक जीवनचर्या का प्रकृति के साथ तालमेल ना होना। वैसे कोई भी बिमारी हो उसका मुख्‍य कारण दैनिक जीवनचर्या का असंतुलन होना।

आज के आधुनिक जीवन शैली में लोगों के पास अपने आप को देखभाल करने का बहुत कम समय रह गया है। जिससे ज्‍यादातर लोगों में hair fall की समस्‍या देखी जाती है।

अक्‍सर यह देखा गया है कि hair fall की समस्‍या ज्‍यादातर युवाओं में होती है। और जब युवा hair fall की समस्‍या से ग्रसित होते है तो उनके मन में अपने हेयर इस्‍टाइल को लेकर निराशा छाने लगती है।

और hair fall की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिये नौवजवान विभिन्‍न प्रकार के केमिकल युक्‍त शैम्‍पू, जैल आदि का उपयोग करने लगते है।

जिससे कभी-कभी धन हानि के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य हानि उठानी पडती है। इन्ही सब बातों को ध्‍यान में रखते हुये इस लेख में जिस Ayurvedic Powder for hair growth के बारे में बताने जा रहे है

Best Ayurvedic Powder for hair growth

वह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। और आप बहुत आसानी से अपने घर में सभी पाउडर को बना पायेगें या‍ फिर बहुत कम दामों में ऑनलाइन सभी पाउडर को खरीद पायेगें।



बालो से सम्‍बन्धित निम्‍न प्रकार की समस्‍यायें देखी जाती है जैसे-

  • बालो का झडना(hair fall)
  • बालो का पतला होना
  • रूसी होना(dandruff)
  • असमय बालो का सफेद होना(gray hair)
  • गंजापन( baldness)
  • बालो में खुजली होना

आदि कई प्रकार की समस्‍या hair में देखी जाती है। इन सभी समस्‍याओं को जल्‍दी से जल्‍दी से दूर करने के लिये आपको गुडहल(Hibiscus) के फूलों का पाउडर, भृगंराज का पाउडर(Bringraj Powder), शिकाकाई पाउडर(Shikakai Powder), आंवला पाउडर(Amla Powder) और रीठा पाउडर (Reetha powder) का इस्‍तेमाल आगे की बताई गई विधि के अनुसार करना है।

लेकिन पहले यह जान लेते है कि यह सब आयुर्वेदिक पाउडर हमारे बालों में कैसे काम करते है।

आंवला पाउडर बालो को लंबा करने के लिये | Hair growth for Amla powder

आयुर्वेद की नजर से आंवला में बहुत सारे लाभकारी गुण पाये जाते है। जिसका सेवन करके कई बिमारियों से बचा जा सकता है।

आंवला में विटामिन C और  एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो कि बालो को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में बहुत सहायक होता है।

रीठा पाउडर बालो को चमकदार करने के लिये|  Hair shiny for Reetha powder

रीठा आपके बालो को चमकदार बनाने में मदद करता है। रीठा को आयुर्वेदिक शैम्‍पू के रूप में भी जाना जाता है। रीठा को बालों में इस्‍तेमाल करने पर वैसा ही झाग निकलता है जैसा कि केमिकल युक्‍त शैम्‍पू से।

शिकाकाई पाउडर तैलीय बालो के लिये |  Hair cleanser for Shikakai Powder

शिकाकाई जंगलों में पाई जाने वाली एक छोटी झाडी है जो बालो के लिये क्‍लींजर का काम करती है। यह एक एस्ट्रिंजेंट है जिसका अर्थ है कि यह आपके बालों से अतिरिक्त तेल को हटा देना। इसलिए यह तैलीय बालों वाले लोगों के लिए एकदम सही जड़ी बूटी है।

भृगंराज पाउडर बालो को लंबा करने के लिये |  Bhringraj Powder for hair thinning

भृंगराज, जिसे अंग्रेजी में ‘फॉल्स डेज़ी’ के नाम से जाना जाता है, यह एक पारंपरिक अद्भुत जड़ी बूटी है। तमिल में करिसलनकानी, तेलुगु में गुंटा गलगराकु, बंगाली में केसुरिया, मलयालम में कन्नुन्नी और गुजराती में भांगारो के नाम से जानी जाने वाली

यह जड़ी-बूटी सूरजमुखी परिवार से संबंधित है और बालों के लिए इसके अपार लाभों के लिए दुनिया भर में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है।

गुडहल पाउडर का इस्‍तेमाल बालो के लिये |  hair treatment for Hibiscus Powder

यह एक उष्णकटिबंधीय पौधा है। जिसका उपयोग धार्मिक उद्देश्य के लिए किया जाता है, और आयुर्वेद विभिन्न उद्देश्यों के लिए सूखे हिबिस्कस पाउडर का उपयोग करता है। लेकिन यह बालो के लिये बहुत लाभकारी है। 

आयुर्वेदिक पाउडर को बालों मे लागने की विधि

1. तैलीय बालो के लिये लगाने की विधि

  • तैलीय बालो के लिये आपको आंवला, रीठा, शिकाकाई, गुडहल और भृंगराज के सभी पाउडर पैक से दो-दो चम्‍म्‍च पाउडर एक कांच की कटोरी मे निकाल लीजिये। और सभी पाउडर को आपस में अच्‍छे से मिला लीजिये।
  • नारियल का तेल – एक छोटा चम्‍मच
  • चाय की पत्तियों का तेल- 1-2 बूंद
  • दही- 2 चम्‍मच
  • मुल्‍तानी मिट्टी- 2 चम्‍मच
  • आवश्‍यकता अनुसार पानी जिससे गाढा पेस्‍ट बन जाय

इस प्राकर आप सभी पाउडर को मिलाकर एक गाढा पेस्‍ट बना ले और फिर बालो की जडो में हल्‍के हाथो से लगाये। इसके बाद आप बालो को कम से कम एक घंटे के लिये सूखने दे।



एक घंटा बीत जाने के बाद बालो पानी से अच्‍छी तरह धुल ले। ऐसा आप सप्‍ताह में कम से कम तीन बार करे। इस तरह इस्‍तेमाल करने पर आपको कुछ ही दिन में असर दिखाई देने लगेगा।

2.सफेद बालो की समस्‍या के लिये पाउडर लगाने की विधि

सफेद बालो के लिये आपको आंवला, रीठा, शिकाकाई, गुडहल और भृंगराज के सभी पाउडर पैक से दो-दो चम्‍मच पाउडर एक सूखी कांच की कटोरी मे निकाल लीजिये।

और इन सभी पाउडर को अच्‍छे से मिला लीजिये। इसके बाद नारियल या फिर ब्राम्‍ही के तेल का 1 छोटा चम्‍मच मिला लें। पेस्‍ट को हल्‍का गाढा बनाने के लिये अवश्‍यकतानुसार पानी मिला ले।

अब आप यह पेस्‍ट हल्‍के हाथो से अपने बालों पर लगाकर 30 से 35 मिनट के लिये छोड दीजिये। समय पूरा हो जाने के बाद हल्‍के गुनगुने पानी से बालो को धो लीजिये। सप्‍ताह में आप इस प्रक्रिया को कम से कम तीन बार करिये।

3.चमकदार बाल बनाने के लिये पाउडर को लगाने की विधि

चमकदार बाल पाने के लिये आपको आंवला, रीठा, शिकाकाई, गुडहल और भृंगराज के सभी पाउडर पैक से दो-दो चम्‍म्‍च पाउडर एक सूखी कांच की कटोरी मे निकाल लीजिये।

और इन सभी पाउडर को अच्‍छे से मिला लीजिये। इसके बाद आप इसमें 1 या 2 चम्‍मच दही मिला लीजिये।

पेस्‍ट को ज्‍यादा असरकारक बनाने के लिये जैतून या फिर रोगन बदाम की कुछ बूंदे मिला लें। पेस्‍ट को हल्‍का गाढा बनाने के लिये आप इसमें पानी या फिर गुलाब जल को अवश्‍यकतानुसार मिला लें।

इस पेस्‍ट को अपने बालों में हल्‍के हाथो से लगाकर लगभग 30 मिनट के लिये छोड दे। और फिर समय पूरा हो जाने के बाद हल्‍के गुनगुने पानी से बालो को धो ले। इस प्रकिया को आप सप्‍ताह में तीन दिन अपना सकते है।

4.समान्‍य बालो को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिये पाउडर लगाने की विधि

अगर आपके बालों में कोई समस्‍या नही है। और आप बताये गये आयुर्वेदिक पाउडर का अपने सिर के बालो में इस्‍तेमाल करना चाहते है तो

इसके लिये आपको आंवला, रीठा, शिकाकाई, गुडहल और भृंगराज इन सभी पैक से दो-दो चम्‍म्‍च पाउडर एक सूखी कांच की कटोरी मे निकाल लीजिये।

अगर आप और अच्‍छा परिणाम पाना चाहते है तो इस पेस्‍ट में दो चम्‍मच मेहंदी पाउडर मिला लीजिये। इसके बाद इन सभी को पानी में भिगोकर रात भर के लिये रख दीजिये

और फिर सुबह बालो में हल्‍के हाथो से पेस्‍ट को लगाकर एक घंटे के लिये सूखने के लिये छोड दीजिये । जब एक घंटा समय पूरा हो जाय तो बालो को आयुर्वेदिक शैम्‍पू से धो लीजिये।



ऐसा आप सप्‍ताह में तीन बार कर सकते है। आपको कुछ ही दिनो में परिणाम अच्‍छे दिखाई देने लगेगे।

उपरोक्‍त में जो भी वस्‍तुये बताई गयी है उनको आप नीचे दी गयी लिंक से खरीद सकते है।


नारियल का तेल (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)

चाय की पत्तियों का तेल (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)

मुल्‍तानी मिट्टी (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)

ब्राम्‍ही का तेल (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)

जैतून का तेल (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)

मेहंदी पाउडर (खरीदने के लिये लिंंक पर क्लिक करें)


बालो को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिये आवश्‍यक बात  

अगर आप बालो की समस्‍या से लंबे समय तक छुटकारा पाना चाहते है तो आपको अपने दैनिक जीवनचर्या को प्रकृति के साथ जोडना होगा जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया था

कि ज्‍यादतर शारीरिक समस्‍यायें गलत जीवनचर्या से होती है। इसलिये आप एक स्‍वस्‍थ्‍य जीवन जीना चाहते है तो आप अपने भोजन में ताजे फल, हरी सब्‍जी और अंकुरित अनाज को भी जोडे। साथ ही आसन प्रणायाम या फिर व्‍यायाम करें।

योग को शुरूआत के लेवल में कैसे किया जाता है इसके लिये योग दिवस की पूरी जानकारी लेख को पढे।

वैसे तो आने दिनो में कथा स्‍टार के माध्‍यम से आपको ऐसी ही महत्‍वपूर्ण जानकारियां मिलती रहेंगी जो आपके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाने में सहायका होगीं।

अब मै आशा करता हू कि आपको बालों की समस्‍या से निजात पाने के यह  Powder for hair growth सहायक रहा होगा। फिर भी आपके मन में कोई सवाल है या सुझाव तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें। हम आपके कमेंट का इंतजार करते है।

Best Ayurvedic Powder for hair growth लेख को अंत तक पढने के लिये आपका धन्‍यवाद   


लेख को शेयर करें

Leave a Comment